यूपी में कुछ घंटे में 19 जिलों तक पहुंचेगा मानसून, लखनऊ समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Published : Jun 21, 2025, 01:54 AM IST
Rain Alert In UP

सार

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 26 जून तक तेज हवाओं और वज्रपात की भी संभावना है। वहीं, पूर्वांचल में 24 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक मानसून प्रदेश के 56 जिलों में पहुंच चुका है और अगले 24 घंटे में यह 19 और जिलों को कवर कर लेगा। लखनऊ समेत 65 जिलों में 26 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

24 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी में लगातार बारिश हो रही है और पूर्वांचल के कई जिलों में 24 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश और बादलों के कारण दिन के तापमान में कमी आई है। प्रदेश के किसी भी जिले में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: Khan Sir की दूसरी रिसेप्शन पार्टी, लेकिन पार्टी में नहीं आईं AS खान, क्या थी वजह?

कई हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका

21 से 26 जून के बीच पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ, खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर और सीतापुर जैसे जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में और गिरावट आई है।

झांसी में शुक्रवार को दिन का तापमान सबसे कम 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। लखनऊ में दिन का तापमान 35 और रात का 25 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी से राहत मिलने से लोगों को बहुत सुकून मिला है और यह राहत का मौसम अगले 5-6 दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर