
Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, नोएडा समेत कई इलाकों में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, जबकि पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की भी चेतावनी दी गई है। हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शौचालय में मेंस्ट्रुअल कप बदल रही थी महिला, बेकरी स्टाफ ने वीडियो बनाया
मौसम विभाग ने बताया कि 6 मई को भी कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का असर बना रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें। मौसम विभाग के अनुसार, इसके बाद मौसम फिर से गर्म और शुष्क हो सकता है। अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।