
IIT Baba assault on news channel: महाकुंभ 2025 में सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करनी चाही तो उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया।
आईआईटी बाबा, जिनका असली नाम अभय सिंह है, ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था। लेकिन डिबेट के दौरान माहौल अचानक बदल गया। बाबा का दावा है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग स्टूडियो में घुसे और उनके साथ हाथापाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जबरदस्ती एक कमरे में बंद करने की कोशिश की गई और स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के व्यक्ति ने उन पर डंडे से हमला भी किया। इस पूरे घटनाक्रम को उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए कैप्चर किया।
यह भी पढ़ें: यूपी: पोते ने दादा-दादी सहित तीन को फावड़े से काट डाला, शवों को घसीसटे लाया और…
आईआईटी बाबा का कहना है कि घटना के तुरंत बाद वे शिकायत दर्ज कराने नोएडा सेक्टर 126 के थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बात सुनी तक नहीं और उन्हें वहां से लौटा दिया गया।
बता दें, आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह, हरियाणा के निवासी हैं और वे आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। वे कनाडा में एक हाई-पेइंग जॉब छोड़कर अध्यात्म की ओर मुड़ गए। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में एक इंटरव्यू के जरिए वे वायरल हुए और उन्हें 'आईआईटी बाबा' का नाम मिला। हालांकि, वे विवादों में भी घिरे रहे हैं और जूना अखाड़े से निष्कासित किए जा चुके हैं।
आईआईटी बाबा तब भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाएगी। हालांकि, 23 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर यह भविष्यवाणी गलत साबित कर दी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: यूपी के 5 आध्यात्मिक कॉरिडोर, जानें इनका रहस्य
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।