यूपी में बिजली लोड बढ़ाना अब आसान! घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

Published : Mar 16, 2025, 12:53 PM IST
Electricity will be cheaper in Bihar

सार

योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, जिससे उपभोक्ता घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।

लखनऊ, 15 मार्च। योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इसके लिए नई प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? प्रदेश के उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर "लोड परिवर्तन अनुरोध" के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस डिजिटल प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को तेजी, सुचिता और समयबद्ध सेवा मिलेगी।

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब उन्हें बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे आसानी से अपना लोड बढ़ा सकेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UNESCO ने दीपावली को दी वैश्विक मान्यता, CM योगी बोले- 'भारत की सांस्कृतिक शक्ति का सम्मान'
4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!