
Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शहर आने वाले पर्यटकों को एक खास तोहफा दिया है। 8 मार्च को एएसआई ने संरक्षित सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री की घोषणा की है। इस पहल के तहत, शनिवार 8 मार्च को शहर के सभी प्रमुख स्मारकों में पर्यटक बिना किसी शुल्क के प्रवेश कर सकेंगे।
महिला दिवस के अवसर पर, पर्यटकों को सुबह से शाम तक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री का लाभ मिलेगा। यह एक शानदार अवसर है, जब पर्यटक इन ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद बिना किसी शुल्क के ले सकते हैं।
यह भी पढे़ं: International Women Day: महिला सशक्तिकरण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, जानें 8 साल में क्या-क्या हुआ?
हालांकि, ताजमहल के मुख्य गुंबद तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये की टिकट लेनी होगी, जो सामान्य दिनों की तरह ही होगी। लेकिन अगर आप केवल ताजमहल के परिसर में ही घूमने का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको पूरी तरह से फ्री एंट्री मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पर्यटकों के लिए ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और आगरा के अन्य प्रमुख स्मारकों में फ्री एंट्री की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही इन सभी स्मारकों पर टिकट विंडो भी बंद रहेंगी, जिससे पर्यटकों को आसानी से प्रवेश मिल सके।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।