जालौन में रेप पीड़िता के पिता ने किया सुसाइड, वजह- दारोगा ने किया मेंटली टॉर्चर

Published : Jun 06, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 06:06 PM IST
rape victim father committed suicide

सार

यूपी के जालौन से एक दुखद खबर सामने आई है। एक रेप पीड़िता के पिता को दारोगा ने इतना धमकाया कि दहशत में आकर उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने दारोगा पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

जालौन। यूपी के जालौन से एक दुखद खबर सामने आई है। एक रेप पीड़िता के पिता को दारोगा ने इतना धमकाया कि दहशत में आकर उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने दारोगा पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। केस की जांच सीओ को सौंपी गई है।

दारोगा ने पीड़िता के पिता को सुनाई खरी खोटी

बेटी के साथ रेप की की जानकारी होने पर पिता ने थाने पहुंच कर सूचना दी। बताया जा रहा है कि थाने में मौजूद दारोगा ने केस दर्ज करने के बाद पीड़िता के पिता को ही धमकाना शुरु कर दिया। थाने में उसे खूब खरी खोटी सुनाई। दारोगा यहीं नहीं रूका, उसने पीड़िता के पिता को किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इससे वह आहत हो गए। न्याय मिलने की आस उन्हें धूमिल लगने लगी। जानकारी के अनुसार, दारोगा पीड़िता के पिता को बार बार धमका रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

रेप पीड़िता के पिता के सुसाइड से आक्रोशित हो गए ग्रामीण

पीड़िता के​ पिता के सुसाइड करने की खबर जैसे ही गांव में फैली। ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण पुलिस अफसरों की मौजूदगी में ही शव को नीचे उतारने की मांग कर रहे थे। बवाल बढ़ता देख चार थानों की फोर्स बुलाई गई। खुद अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों से वार्ता के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भी तलब की गई है। आरोपी दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ