ट्रॉली बैग में पड़ी सड़ रही थी लाश! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा आरोपी!

Published : Mar 02, 2025, 09:57 AM IST
jaunpur dead body in travel bag lover killed girlfriend found in drain

सार

UP Crime News: जौनपुर में नाले से मिले ट्राली बैग में युवती की लाश मिली। पुलिस ने जाँच में पाया कि हत्यारा उसका प्रेमी ही था जिसने गुस्से में आकर यह खौफनाक अपराध किया।

Jaunpur Lover murdered his girlfriend: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जेसीज चौक के पास नाले में लाल रंग के ट्राली बैग में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी कि आखिर युवती कौन थी और उसकी हत्या किसने की। लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। मृतक युवती की पहचान होते ही पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, जो इस हत्या का गुनहगार निकला। आरोपी विशाल साहनी ने प्यार में धोखा, गुस्सा और नफरत के चलते इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

प्रेमी ने ही उतारा मौत के घाट!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौक के पास कमला हॉस्पिटल के पास नाले में एक ट्राली बैग पड़ा मिला। बैग से कुछ बाहर निकला देख लोगों को शक हुआ, और जब उसे खोला गया तो अंदर से युवती की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली, जिसमें एक युवक ट्राली बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया। यह सुराग पुलिस के लिए अहम साबित हुआ, और कुछ ही घंटों में हत्यारे का नाम सामने आ गया।

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! YouTuber ने उड़ाए हजारों के नोट, भीड़ ने लूट लिए पैसे – देखिए वीडियो!

प्रेम, विवाद और मौत – आखिर क्यों मारी गई युवती?

हत्या का आरोपी विशाल साहनी वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़ादेव गांव का निवासी है। मृतक युवती भी उसी गांव की रहने वाली थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती की शादी किसी और से तय हो गई थी। इसी कारण उसका विवाह टूट गया, और वह जौनपुर में किराए के मकान में रहने लगी।

लेकिन प्यार के इस रिश्ते में दरार तब आई जब विशाल और युवती के बीच झगड़े बढ़ने लगे। 24 फरवरी को विशाल अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन जब वह जाने लगा तो युवती ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर विशाल ने उसकी हत्या कर दी।

शव को छिपाने की कोशिश, लेकिन पकड़ में आ गया हत्यारा

हत्या करने के बाद विशाल घबरा गया। उसने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। 25 फरवरी को उसने ट्राली बैग में युवती की लाश रखी और कमरे में ताला लगाकर वहां से निकल गया। इसके बाद विशाल ई-रिक्शा से ट्राली बैग लेकर जेसीज चौक पहुंचा।

यहां उतरकर उसने रिक्शा चालक को किराया दिया और फिर ट्राली बैग को सिर पर उठाकर नाले के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसे लगा कि उसका अपराध छिप जाएगा, लेकिन सीसीटीवी कैमरों ने उसकी पूरी हरकत रिकॉर्ड कर ली। शव की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और लोगों से जानकारी मांगी। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने हत्यारे विशाल साहनी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: "मैंने अभिषेक के साथ सेक्स किया", TCS Manager Manav Sharma की पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर