यूपी के झांसी में एक महिला ने अपने ही पति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्याकर दी। महिला ने बताया कि उसका पति बेटी के साथ रेप करना चाहता था। इसी के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था।
झांसी: मऊरानीपुर तहसील के भदवारा गांव में एक मां ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पति की हत्या कर पत्नी ने कहा कि वह (पति) शराब के नशे में बेटी के साथ रेप करने की धमकी दे रहा था। इसी को लेकर विवाद के बाद उसने पति को डंडा मारा जिससे पति की मौत हो गई। वहीं मृतक की मां ने बहू पर आए दिन पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
8 दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया था पति
आपको बता दें कि भदरवारा के रहने वाले काशीराम की वर्ष 2002 में लाडकुंवर से शादी हुई थी। वह दिल्ली में रहकर काम करता था। तकरीबन 8 दिन पहले ही वह दिल्ली से वापस आया था। कौसादेवी पत्नी नर्मदाप्रसाद ने जानकारी दी कि वह अपने बड़े बेटे के साथ में रहती है। उन्हें इस घटना के बारे में शुक्रवार की देर रात तकरीबन साढे़ बारह बजे जानकारी मिली। उन्हें पता चला कि छोटे बेटे काशीराम की बहू लाडकुंवर ने और उसकी बेटी ने लाठी-डंडे से मारपीट की है। इस सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो उसने बहू को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
शव के पास बैठकर रोती रहीं मां-बेटी
मृतक की मां ने बताया कि उसने अपने बड़े बेटे देशराज के पुत्र रमाकांत और बृजेंद्र को भी मौके पर बुलाया। उन्होंने आकर लाडकुंवर को झगड़ा न करने के लिए भी समझाया। लेकिन उसने एक भी न सुनी। इसके बाद काशीराम को जबरन कमरे में ले जाकर उसकी पिटाई की। थोड़ी देर में कमरे में शांति होने पर वह लोग वापस अपने घर चले गए। दूसरे दिन सुबह उन्हें बेटे की मौत की जानकारी लगी। वहीं मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में लाडकुंवर का कहना है कि पति पिछले कई दिनों से उसके साथ मारपीट कर रहा था और वह शराब का आदी थी। घटना वाली रात उसने बेटी के साथ छेड़छाड़ की और रेप करने की धमकी दी। इसी को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। इस घटना में पति की मौत होने के बाद मां-बेटी वहीं शव के पास बैठकर रोती रही। अगली सुबह लोगों ने कमरा खुलवाया तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई।
बदायूं: गंगा में बहे MBBS के 3 छात्रों का नहीं चल सका कोई भी पता, रेस्क्यू अभियान जारी