अयोध्या में नई मस्जिद निर्माण क्यों लटका? जानें 4 साल में कितना चंदा आया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमीन पर बनने वाली मस्जिद के निर्माण में देरी हो रही है क्योंकि चंदे में केवल 1 करोड़ रुपये ही जमा हुए हैं। मस्जिद समिति ने विदेशी चंदा जुटाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 5:58 AM IST / Updated: Sep 21 2024, 11:51 AM IST

अयोध्या : 1992 में ध्वस्त बाबरी मस्जिद के बदले एक और मस्जिद बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने खुद इजाज़त दी थी, लेकिन निर्माण कार्य लड़खड़ा रहा है. वजह ये है कि मस्जिद निर्माण के लिए समिति बनने के 4 साल बाद भी चंदे में सिर्फ़ 1 करोड़ रुपये ही जमा हुए हैं.

इसलिए मस्जिद समिति ने विदेशी चंदा जुटाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसके लिए विदेशी चंदा नियमन कानून के तहत इजाज़त ज़रूरी है, जिसके लिए केंद्र सरकार को अर्ज़ी दी गई है. मस्जिद कमिटी का कहना है कि अगर अर्ज़ी मंज़ूर हो जाती है तो विदेशों से चंदा मिलना आसान हो जाएगा और मस्जिद का निर्माण शुरू हो सकेगा.

Latest Videos

 

इस बीच, बताया जा रहा है कि इन तमाम प्रक्रियाओं में रोड़ा बन रहीं कमिटी की 4 उपसमितियों को भंग कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ऐसा चंदा संग्रह में तेज़ी लाने के लिए किया गया है.

बाबरी मस्जिद के बदले अयोध्या के बाहरी इलाके धन्नीपुर में नई मस्जिद बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई थी. उधर बाबरी मस्जिद वाली जगह पर राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और राम की प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है, लेकिन मस्जिद का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?