
Justice Yashwant Verma controversy: इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ों अधिवक्ता विरोध में गेट नंबर-3 पर एकत्रित हुए और बेमियादी हड़ताल का ऐलान कर दिया। इस आंदोलन को इलाहाबाद बार एसोसिएशन का पूरा समर्थन मिला है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे किसी भी जज को इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका स्पष्ट संदेश है कि दिल्ली हाई कोर्ट से जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद में नहीं होना चाहिए। इलाहाबाद बार एसोसिएशन ने पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "इलाहाबाद हाई कोर्ट कोई कूड़ादान नहीं, जहां भ्रष्टाचार के आरोपियों को न्याय देने के लिए भेजा जाए।"
हाल ही में जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास में आग लगने की घटना सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इस आग में करोड़ों रुपये कैश जल गए। इस घटना के बाद से ही जस्टिस वर्मा विवादों में घिर गए।जब खबर आई कि उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किया जा रहा है, तो यहां के अधिवक्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: कत्ल के बाद मुस्कान-साहिल ने जमकर की मस्ती, देखें चौंकाने वाला वीडियो!
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस हड़ताल को देशभर की 22 हाई कोर्ट बार एसोसिएशनों का समर्थन मिल चुका है। बीते सोमवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि "यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ है।"
इस पूरे विवाद पर जस्टिस यशवंत वर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना के दौरान उनके घर में कोई कैश मौजूद नहीं था। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी के उपाध्याय को जवाब देते हुए कहा,"जब आग लगी, तो मेरे परिवार और स्टाफ को सुरक्षा कारणों से घटनास्थल से दूर कर दिया गया था। जब आग बुझी, तो किसी ने भी वहां कोई कैश नहीं देखा।"
वकीलों का प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। यदि सरकार और सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द हस्तक्षेप नहीं करते, तो यह विवाद और गंभीर हो सकता है। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: मुस्कान पार्ट-2: प्यार में पागल बीवी ने लिखी खूनी दास्तान, पति की जान लेने के लिए प्रेमी संग रची साजिश!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।