यूपी के बिजनौर में कलयुगी बहू के द्वारा सास की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद लोग बहू को जमकर कोस रहे हैं।
बिजनौर: सास की पिटाई करती हुई बहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बहू सास को डंडों से पीटती हुई नजर आती है। इसके बाद वह सास को धक्का देती है तो बुजुर्ग सीढ़ियों से टकराकर जमीन पर गिर जाती है। इन सब के बीच बहू गेट से बाहर निकल जाती है। वायरल हो रहा वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज हिंदी के द्वारा नहीं की जाती है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग कलयुगी बहू को जमकर कोस रहे हैं।