
Kannauj obscene video case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। यह मामला गुरसहायगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता रोती-बिलखती एसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति की करतूत का खुलासा किया।
महिला ने अधिकारियों के सामने कहा, “साहब, मेरे पति ने मेरी अस्मिता को कुचल दिया। उसने मेरे अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भेज दिए। जब मुझे यह बात पता चली तो जैसे मेरी दुनिया उजड़ गई। अब मैं मानसिक रूप से टूट चुकी हूं। अगर इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी।”
पीड़िता ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी शादी तिर्वा निवासी एक युवक से हुई थी। कुछ ही समय में उसका ससुराल दहेज की मांग और प्रताड़ना का अड्डा बन गया। पति, सास-ससुर और अन्य परिजन कार की मांग करने लगे।
महिला का आरोप है कि पति लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा और अब उसकी इज्जत को तार-तार करते हुए वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो रिश्तेदारों और आसपास के लोगों तक पहुंचे, जिससे वह पूरी तरह सामाजिक रूप से भी टूट गई।
महिला की गंभीर बातों को सुनते ही कन्नौज एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और तत्काल जांच के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे के मुताबिक, FIR दर्ज कर ली गई है और वैधानिक कार्रवाई शुरू हो गई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसा अपराध केवल महिला नहीं, बल्कि पूरी समाज की गरिमा के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।