खुलासा! 100 करोड़ी DSP ऋषिकांत शुक्ला ने बेटे की शादी में बुक किया था 200 करोड़ का रिसॉर्ट

Published : Nov 06, 2025, 11:00 AM IST
DSP Rishikant Shukla

सार

Kanpur News : कानपुर के निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की संपत्ति और खुलासों ने यूपी पुलिस महकमे में ही नहीं, बल्कि सियासी गलियारों तक में हलचल मचा दी है। इस पुलिस अफसर ने इतनी संपत्ति बनाई है कि बेटे की शादी के लिए  200 करोड़ का रिसॉर्ट बुक किया था।

kampur dsp rishikant shukla case : यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाले कानपुर के निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला (DSP Rishikant Shukla) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दीं । अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आय से कई गुना अधिक संपत्ति बनाने वाले शुक्ला ने अपने बेटे की शादी करने के लिए 200 करोड़ का ऑलीशान रिसॉर्ट बुक किया था।

 बेटे की बारात के लिए बुक किया था 200 करोड़ का रिसॉर्ट

दरअसल, विजिलेंस और एसआईटी की रिपोर्ट ने पर्दाफाश किया है कि शुक्ला ने काली कमाई करके इतना पैसा बनाया है कि उसने बेटे की शाही शादी की बारात 200 करोड़ के इंटरनिटी रिसॉर्ट से निकाली थी। जिसमें कई मंत्री-विधायक, आईएएस, आईपीएस और नामी बिजनेसमैन मेहमान बने थे। इस शादी समारोह में जिले के ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों के कई बड़े राजनेताओं ने शिरकत की थी। हालांकि इस खुलासे के बाद निलंबित डीएसपी का कहना है कि शादी का सारा खर्चा लड़की वालों ने उठाया था, इस रिसोर्ट को भी उन्होंने बुक किया था। उनका पुशतैनी पैसा और कारोबार है।

बेटे की शादी में कई IAS और IPS डांस करते आए नजर

बता दें कि इस शादी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कई आईपीएस  और आईपीएस अधिकारी डांस फ्लोर पर जमकर नाचते हुए नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस विभाग, बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चा का माहौल बन गया था। अब खुलासे के बाद वह नेता और अफसर बचते नजर आ रहे हैं। मीडिया उनसे सवाल करती है तो उनका कहना है कि उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।

खाकी वर्दी की आड़ में बनाई 100 से 300 करोड़ की संपत्ति

बता दें कि ऋषिकांत शुक्ला को लेकर दो दिन पहले विजिलेंस और एसआईटी टीम ने छापा मारा था। जिसमें खुलासा हुआ कि उन्होंने खाकी वर्दी की आड़ में 100 से 300 करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई। अपने बेटे और रिश्तेदार के नाम पर कई कंपनियां खड़ी की। यह पैसा उन्होंने प्रदेश के बाहुबली और कई अवैध धंधा करने वाले कारोबरियों के साथ मिलकर कमाया है। अब उन्हें सस्पेंड करने के बाद विजिलेंस ने जांच बैठा दी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल