
Kanpur News: UP के कानपुर के बाबूपुरवा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी की बेवफाई पकड़ने पर पति ने प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया। पति ने प्रेमी के गुप्तांगों को दांतों से काटने की कोशिश की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार रात की है। बाबूपुरवा क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को वह यह कहकर निकला था कि उसे किसी काम से बाहर जाना है और वह शुक्रवार को लौटेगा।
पति जब गुरुवार को अचानक घर वापस लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में बिस्तर पर पकड़ लिया। यह नजारा देखकर उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के दौरान, जब प्रेमी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तब पति ने उसके गुप्तांगों को दांतों से काट लिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और किसी तरह जान बचाकर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पहुंचा।
बुरी तरह लहूलुहान युवक को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर ही FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते भीड़ को हटाकर स्थिति पर काबू पा लिया। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।