
Kanpur Metro Update: कानपुर शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है! कानपुर में मेट्रो का संचालन अब जल्द ही शुरू होने वाला है। अप्रैल के पहले सप्ताह से सेंट्रल स्टेशन से आईआईटी के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने कानपुर आ रहे हैं। वे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और मेट्रो ट्रायल रन में भी शामिल हो सकते हैं।
मेट्रो के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक पांच अंडरग्राउंड स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज व कानपुर सेंट्रल) पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। शुक्रवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) ने अपनी टीम के साथ इन स्टेशनों का निरीक्षण पूरा कर लिया है। अब केवल एनओसी (NOC) मिलना बाकी है, जिसके मिलते ही कानपुर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और मेट्रो की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। अगर सीएम ट्रायल रन में शामिल होते हैं, तो मेट्रो 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कानपुर सेंट्रल तक पहुंचेगी।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से हर 12 मिनट में एक मेट्रो ट्रेन मिलेगी, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सेंट्रल से आईआईटी स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो को केवल 25 मिनट लगेंगे और इस सफर के लिए यात्रियों को महज 40 रुपये चुकाने होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल मेट्रो का ही नहीं, बल्कि कानपुर के अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। वे चुन्नीगंज में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेंगे। इसके अलावा, वे बिठूर महोत्सव में भी शिरकत करेंगे और कानून व्यवस्था पर भी अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे।
कानपुर मेट्रो के संचालन से न केवल शहरवासियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के विकास को भी गति मिलेगी। अब बस इंतजार है सीएमआरएस से हरी झंडी मिलने का, जिसके बाद कानपुर की मेट्रो पूरी तरह तैयार होकर पटरियों पर दौड़ने लगेगी!
यह भी पढ़ें: UP Metro का बड़ा धमाका! 303 KM का जाल बिछेगा, 28 नए कॉरिडोर की प्लानिंग पूरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।