कानपुर के हॉस्टल में NEET छात्रा की अस्मिता से खिलवाड़, ब्लैकमेल कर वसूले पैसे

Published : Jun 04, 2025, 11:34 AM IST
kanpur neet student hostel video blackmail case rahatpur police

सार

Kanpur hostel scandal: कानपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में मैनेजर और कर्मचारी पर छात्रा का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप। छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जांच जारी।

Kanpur girls hostel blackmailing: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ जो हुआ, उसने सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के रावतपुर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा ने अपने साथ हुए अमानवीय बर्ताव को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला न सिर्फ हैरान करने वाला है बल्कि यह इस बात की चेतावनी भी देता है कि छात्रावासों में निगरानी और पारदर्शिता कितनी ज़रूरी हो गई है।

नहाते वक्त बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

छात्रा का आरोप है कि बीते 5 अप्रैल को जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तब हॉस्टल के मैनेजर महफूज खान और कर्मचारी काफिल अंसारी ने उसका गुप्त रूप से वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। छात्रा के अनुसार, वह अब तक 60 हजार रुपये आरोपियों को दे चुकी है।

शारीरिक संबंध का बनाया दबाव, नहीं मानी तो दी और धमकी

छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि पैसे वसूलने के बाद आरोपियों ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मानसिक दबाव से तंग आकर छात्रा ने मंगलवार को रावतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी से की शिकायत, अन्य छात्राओं को भी बनाया निशाना

पीड़िता ने एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय से भी पूरे मामले की शिकायत की है। छात्रा ने आशंका जताई है कि हॉस्टल में रह रही अन्य छात्राओं को भी इसी तरह से निशाना बनाया जा रहा है। यह गर्ल्स हॉस्टल करीब पांच साल से संचालित हो रहा है और इसमें लगभग 30 छात्राएं NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, महिला दरोगा के जरिए होगी पूछताछ

रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की काउंसलिंग महिला दरोगा के माध्यम से कराई जाएगी ताकि वह खुलकर अपने साथ हुए शोषण की जानकारी दे सके। पीड़िता पिछले दो वर्षों से उसी हॉस्टल में रह रही थी और आरोपी मैनेजर और कर्मचारी भी वहीं निवास करते थे।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर का शिखर बना स्वर्णमय! प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर