
Kanpur Drug Smuggling case: अपराधियों और नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कानपूर पुलिस द्वारा सांझा की गई जानकारी के अनुसार,31 अगस्त को थाना चकेरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बड़ी खेप में गांजे की डिलीवरी करने वाले हैं। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दबिश दी और पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: UP की जेलों में नई व्यवस्था! गंभीर बीमार व बुजुर्ग कैदियों की जल्द होगी रिहाई
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो सामान जब्त किया, उसमें शामिल है:
बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त अपराध महेंद्र के निर्देशन में की गई। इसमें स्वाट टीम, नारकोटिक टीम, सर्विलांस टीम और थाना चकेरी पुलिस की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: काशी के जीआई उत्पादों की चमक बिखेरेगा उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।