बदनाम दारोगा: नासिक से कानपुर तक युवती के साथ की अश्लीलता!...खुली अफसरों की आंख

Published : Oct 22, 2024, 12:42 PM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 12:44 PM IST
Kanpur's inspector behaved indecently with a girl

सार

कानपुर में दरोगा पर 1000 किमी तक युवती के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मुंबई से कानपुर तक की यात्रा के दौरान दरोगा ने की घिनौनी हरकत। पुलिस अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में जुटे थे।

कानपुर। UP के कानपुर में तैनात एक दरोगा पर की गंदी हरकत ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है। ये दारोगा जिले के रेल बाजार थानें में तैनात है। इस दारोगा पर एक लड़की से बैड टच का सनसनीखेज आरोप लगा है। यह आरोप लड़की के भाई ने लगाया है। लड़की के भाई का आरोप है कि कार में दारोगा 1000 किमी. तक उसकी बहन से अश्लील हरकत और छेड़खानी करते आया है। यह घटना तब हुई जब दारोगा पुलिस टीम के साथ घर से गायब लड़की की मुंबई से बरामदगी के बाद कानपुर लेकर आ रहा था।

22 सितंबर को कानपुर से लापता हुई युवती मुंबई में मिली

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के फेथफुलगंज की 21 वर्षीय युवती 22 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में घरवालों ने रेल बाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें अपहरण की आशंका जताई गई थी। डीबी डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक गत 05 अक्टूबर को युवती की लोकेशन मुंबई में मिली थी। पुलिस टीम लड़की के भाई को लेकर मुंबई गई और वहां के मांडवी थाना क्षेत्र से लड़की को 8 अक्टूबर को बरामद कर लिया था।

लड़की बरामद करने गए दारोगा ने कार में युवती से रास्ते भर करता रहा छेड़खानी

बरामद लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन की बरामदगी के बाद से ही दरोगा की नीयत खराब हो गई थी। जब वह बहन को बरामद करके वापस लौट रहा था तभी दारोगा गजेंद्र सिंह ने साजिश के तहत भाई को नासिक में उतार दिया और उससे कहा कि वह ट्रेन से कानपुर पहुंचे। दरोगा ने बहन को कार में अकेले लेकर 1000 किमी की यात्रा की। आरोप है कि पूरे रास्ते वह युवती के साथ अश्लील हरकतें करते हुए आया।

मीडिया में मामला उछलने के बाद दारोगा को किया गया सस्पेंड

ट्रेन से कानपुर पहुंचे भाई से जब बहन ने सच्चाई बताई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक दारोगा की कंप्लेन की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा मामले को दबाने की कोशिश की जाने लगी। आखिरकार 21 अक्टूबर को यह मामला मीडिया में आया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए दरोगा गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

युवती ने प्रेमी संग कर ली है कोर्ट मैरिज

युवती के भाई ने नासिक से कानपुर तक की यात्रा का टिकट भी दिखाया, जिससे साबित होता है कि उसे दरोगा ने नासिक में उतार दिया था। युवती ने भी पुलिस को बताया कि नासिक से लेकर कानपुर तक दरोगा ने उसके साथ छेड़खानी और अभद्रता की। इसके अलावा युवती ने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी और वह किसी भी दबाव में नहीं थी। उसने कोर्ट मैरिज भी कर ली है और अब वह अपने पति के साथ रहना चाहती है।

DCP की भूमिका की भी हो रही जांच

कानपुर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दरोगा गजेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। DCP श्रवण कुमार सिंह की भूमिका भी मामले में संदिग्ध मानी जा रही है, जिस पर जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें...

मां, मैं जा रही हूं...आपकी इज्जत को अब...छात्रा का सुसाइड से पहले आखिरी शब्द

करवा चौथ: जिसकी लंबी उम्र के लिए दिनभर रखा निर्जला व्रत,रात में उसी को मार डाला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?