कानपुर लौट रहा शुभम का पार्थिव शरीर, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि, कश्मीर में हुआ था हमला

Published : Apr 23, 2025, 11:07 PM IST
kanpur shubham dwivedi killed in pahalgam terror attack cm yogi visits family

सार

Kashmir terrorist attack: कश्मीर में कानपुर के युवक शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने हत्या कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

Shubham Dwivedi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे उत्तर भारत को झकझोर दिया है। इस हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की बर्बर हत्या कर दी गई। गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग कश्मीर घूमने गए शुभम के लिए यह सफर मौत का पैगाम बन गया। घटना के बाद शुभम का पार्थिव शरीर बुधवार रात लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट से लाया जाएगा। शव के साथ शुभम के पिता संजय द्विवेदी और उनके फूफा भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी करेंगे परिजनों से मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 9 बजे शुभम के कानपुर स्थित पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने शुभम के पिता से फोन पर बात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव तक पहुंचाया जाए। लखनऊ से कानपुर के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि शव को शीघ्रता से और सम्मानपूर्वक अंतिम गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली

शुभम की पत्नी एशान्या ने बताया कि 17 अप्रैल को वे 11 परिजनों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार को बैसरन घाटी में अचानक आतंकियों ने हमला किया। शुभम से नाम पूछा गया और फिर सिर में गोली मार दी गई। एशान्या ने बताया कि आतंकियों ने कहा, "तुम जाकर मोदी और सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है, इसलिए तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं।" यह बयान आतंकियों की मानसिकता और उनके इरादों को उजागर करता है।

दो महीने पहले हुई थी शादी, गांव में पसरा मातम

शुभम की शादी दो महीने पहले ही एशान्या से हुई थी। इस समय उनके घर और गांव में शोक की लहर है। हर आंख नम है और हर चेहरा ग़मगीन। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण आज भी इस घटना पर यक़ीन नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

मुख्यमंत्री ने घटना को कायरतापूर्ण, निंदनीय और अक्षम्य करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार द्वारा हर संभव आर्थिक और प्रशासनिक मदद दी जाएगी। “हम मृतक आत्मा की शांति और परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।”

यह भी पढ़ें: कश्मीर टूर नहीं, टेरर का फंडिंग है!" राजा भैया ने किया कश्मीर पर्यटन बहिष्कार का आह्वान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ