"मैं सबको हरा दूंगा..." कहकर हंसा था शुभम, कुछ ही घंटों बाद आतंकियों की गोलियों से बुझ गई जिंदगी

Published : Apr 23, 2025, 09:52 AM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 10:06 AM IST
kanpur shubham dwivedi killed in pahalgam terror attack family video viral

सार

Shubham Dwivedi Kashmir: कानपुर के शुभम द्विवेदी की कश्मीर में आतंकी हमले में दर्दनाक मौत। परिवार संग ताश खेलते हुए हंसते-मुस्कुराते शुभम का वीडियो वायरल। देश भर में शोक की लहर।

Pahalgam Terror Attack: "मैं सबको हरा दूंगा..." ये शब्द अब एक दर्दनाक याद बन चुके हैं। यह वही पल था जब कानपुर के शुभम द्विवेदी, अपने परिवार के साथ ताश खेलते हुए मुस्कुरा रहे थे, हंसी-ठिठोली कर रहे थे। किसे पता था कि ये मुस्कान उनकी आखिरी होगी। 17 अप्रैल को शुभम अपने पूरे परिवार संग कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे। शादी के कुछ ही महीने हुए थे। सब कुछ बहुत सुंदर था, मौसम, नज़ारे, परिवार और खुशियों से भरे पल। लेकिन पहलगाम की एक सुबह, आतंक की काली स्याही से शुभम की जिंदगी को खत्म कर गई।

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, शुभम को मारी गई गोली

शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य नीचे रुके हुए थे। जैसे ही शुभम लोकेशन पर पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही उनकी पत्नी चिल्लाईं, आतंकियों से कहा, "मुझे भी मार दो..." लेकिन आतंकियों ने जवाब दिया, “नहीं, तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, ताकि तू जाकर सरकार को बता सके हमने क्या किया है।”

भावुक कर देने वाला आखिरी वीडियो वायरल

हमले के कुछ ही घंटों पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शुभम अपने परिवार संग बैठकर ताश खेल रहे हैं। वीडियो में वे मुस्कुराते हुए कहते हैं — "मैं सबको हरा दूंगा..." पत्नी उनके पास बैठी हैं, बाकी सभी ठहाके लगा रहे हैं। किसे पता था कि ये हंसी कुछ ही घंटों बाद सन्नाटे में बदल जाएगी।

शुभम के पिता संजय द्विवेदी, जो कानपुर में सीमेंट के कारोबारी हैं, ने कहा कि हमारे बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। परिवार वालों ने सरकार से मांग की है कि आतंकियों को उसी अंदाज में जवाब दिया जाए। शुभम की डेडबॉडी जल्द से जल्द कानपुर लाने की मांग की जा रही है।

26 लोगों की गई जान, पूरे देश में गुस्सा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है। आतंकियों ने टूरिस्ट्स को निशाना बनाकर हमला किया। इस वारदात से पूरा देश गम और गुस्से में है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NIA और सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज, सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के तुरंत बाद सेना, CRPF, SOG और जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आतंकियों की तलाश हो रही है। एनआईए की टीमें दिल्ली और जम्मू से मौके पर रवाना हो चुकी हैं।

एक मुस्कान... जो अब सिर्फ याद बन गई

शुभम की वो मुस्कान, वो शब्द, "मैं सबको हरा दूंगा अब सिर्फ एक वीडियो में कैद हैं। लेकिन वो वीडियो आज हर भारतीय के दिल को झकझोर रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक