लव मैरिज के बाद बेवफाई कर गई बीवी, कोर्ट ने दिया एकतरफा तलाक

कानपुर में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी द्वारा छोड़े जाने के बाद कोर्ट से एकतरफा तलाक मिल गया। पति ने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही वह बेवफा हो गई और पति को छोड़कर चली गई।

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बेवफा पत्नी से परेशान एक पति को कोर्ट ने एक तरफा तलाक दे दिया, अब वह बिना किसी दिक्कत के दूसरी शादी कर सकता है। क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी, पति उससे मिलने भी जाता तो बीवी उसे ताने मारकर भगा देती थी, परेशान होकर पति ने कोर्ट का सहारा लिया, तो बीवी वहां भी नहीं पहुंची, इस कारण कोर्ट ने एक तरफा तलाक का आदेश दे दिया।

लव मैरिज करने के बाद मिली बेवफाई

जानकारी के अनुसार-दोनों साथ में पढ़ते थे, इस कारण एक दूसरे से प्यार हो गया था, 2008 में उन्होंने लव मैरिज कर ली थी, शादी के बाद उनके दो बेटे भी हो गए थे। पति ने सोचा कि पत्नी को थोड़ा पढ़ा लिखा दें, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएं, बस उसकी यही गलती उसे खा गई, जैसे ही उसने पत्नी को बीएड करवाया, बीवी के तेवर ही बदल गए, उसने पति को घास डालना ही बंद कर दिया। इसके बाद जैसे ही महिला की नौकरी लग गई वह अपने छोटे बेटे को लेकर पति को छोड़कर चली गई।

सरकारी नौकरी मिलते ही हो गई बेवफा

महिला को जैसे ही सरकरी नौकरी मिली, उसने अपने पति का साथ छोड़ दिया, अपने बच्चे को लेकर वह अकेली रहने चली गई, उसने पति से मिलना भी बंद कर दिया और बेटे को भी उससे नहीं मिलने देती, परेशान होकर पति ने कोर्ट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट केस होने के बाद जब पत्नी तारीखों पर पेश नहीं हुई तो कोर्ट ने एकतरफा तलाक दे दिया।

पति ने बुलाया, लेकिन नहीं आई वापस

पति ने कोर्ट को बताया कि उसने अपनी पत्नी को बुलाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई, इस कारण परेशान होकर उसने भी उससे रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया।

यह भी पढ़ें : इंदौर में घर ढूंढ रही महिला के साथ हैवानियत, पहले मुजरा कराया फिर किया गैंगरेप

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD