
वाराणसी। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से सबसे प्रधान ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ माना जाता है। नए साल के अवसर पर लोग काशी विश्वनाथ का दर्शन कर शुरुआत करना चाहते हैं। जिसको लेकर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार दर्शन के लिए संख्या बढ़ रही है। इसको लेकर काशी विश्वनाथ न्याय परिषद द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। काशी विश्वनाथ धाम में आज 25 दिसंबर से स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान वीआईपी, प्रोटोकॉल इत्यादि पर भी रोक रहेगी।
मंदिर न्यास द्वारा लोगों ने बताया कि नए साल के दौरान पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंच सकते हैं।दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सुरक्षा के मद्देनज़र 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद लगातार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संख्या बढ़ रही है।इसके तहत देश के कोने-कोने से लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। धार्मिक पर्यटन में बढ़ोतरी के चलते काशी सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।