UP के कौशांबी में रूह कंपाने वाली घटना: पापा का एक फोन और मां बेटी की मौत

Published : Jun 19, 2025, 05:01 PM IST
Uttar Pradesh

सार

कौशांबी में पति से झगड़ा होने के बाद एक मां ने अपनी बेटी को जहर देकर खुद भी जान दे दी। रात में पति का फोन आया और डांट पड़ी, जिसके बाद यह दर्दनाक कदम उठाया गया।

डिजिटल युग में लोगों को अपनी लाइफ इतनी छोटी लगने लगी है कि वह जरा सी बात पर सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। यूपी के कौशांबी जिले से एक ऐसी दी दुखद खबर सामने आई है। जहां एक मां ने पहले अपनी बेटी की जहर देकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। वजह उसके पति का फोन आना और उसको डांट लगाना...इतनी सी बात उसे इस दकर लगी की बेटी के साथ मरने का फैसला कर लिया।

रात 11 बजे पति का फोन आया और कर लिया सुसाइड

दरअसल, यह मामला कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के पथरावां गांव का है। जहां सोनी देवी (38) नाम की महिला ने बुधवार रात दो बजे अपनी बेटी को मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि  महिला के पति सुरेंद्र ने रात 11 बजे को फोन किया था। जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर जमकर लड़ाई-झगड़ा हुआ। पत्नी ने इस दौरान मरने की धमकी दी थी। इसके बाद सुरेंद्र ने रात 1 बजे अपनी मां को फोन किया कि सोनी ने जहर खा लिया है, आप जाकर उसे देख लीजिएगा। पुलिस को यह सब महिला की साज जमुना देवी ने पुलिस को बताया है।

दादी ने दरवाजा खोला तो अंदर का सीन देख रोंगटे खड़े हो गए

बेटे के फोन के बाद जमुना देवी महिला के कमरे के बाहर पहुंची, उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो बड़ी पोती काजल और छोटा पोता शनि रोते हुए बाहर निकले। इसके बाद हम अंदर पहुंचे तो वहां पर सोनी और लक्ष्मी दोनों जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। फिर चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और उनको पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही मां और बेटी ने दम तोड़ दिया।

बेटी ने बताया पापा-मम्मी के बीच क्या हुआ…

वहीं सुरेंद्र और सोनी की बेटी ने पुलिस को बताया कि जब रात को मम्मी-पापा फोन पर खूब झगड़  रहे थे। फिर मम्मी ने पापा को कहा कि आ आरम से रहो हम कुछ उल्टा सीधा नहीं करेंगे, सुकून से सो जाएंगे। इसके बाद हम लोग सो गए, लेकिन कब मम्मी ने जहर खा लिया और कब छोटी बहन को दिया इसका पता उनकी मौत के बाद ही चला। वहीं पुलिस पति सुरेंद्र के आने का इंतजार कर रही है, वह राजस्थान के कोटा में काम करता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर