Lucknow KGMU में कब्जा हटाने पर जबरदस्त हंगामा, डॉक्टर घायल!

Published : Apr 26, 2025, 02:24 PM IST
kgmu lucknow encroachment removal attack on team doctors injured police deployed

सार

lucknow kgmu doctors attacked: KGMU में अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम पर हमला, कई डॉक्टर घायल। पुलिस बल तैनात, तनावपूर्ण माहौल।

Lucknow News: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) शनिवार को अचानक अफरा-तफरी का केंद्र बन गया। विश्वविद्यालय परिसर में फैले अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर अचानक हमला हो गया, जिसमें कई डॉक्टर घायल हो गए। घटना के बाद माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हालात संभालने के लिए आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।

विधिसम्मत कार्रवाई के दौरान हुआ हमला

केजीएमयू के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से अतिक्रमण फैला हुआ था। इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची थी। केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पूरी तरह से प्रशासन के निर्देश और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही थी।

लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, सुनियोजित तरीके से टीम पर हमला कर दिया गया। अचानक हुए हमले से मौके पर हड़कंप मच गया और टीम के कई सदस्य घायल हो गए।

दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल

हमले में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ. अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद गुस्साए डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मौके पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और सुरक्षा की मांग की।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और हमलावरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अतिक्रमण के कारण रुकी सुविधाएं

केजीएमयू प्रशासन के अनुसार, नेत्र विभाग समेत परिसर के कई हिस्सों में वर्षों से अतिक्रमण फैला हुआ है। इस अतिक्रमण के चलते विश्वविद्यालय में कई अहम विस्तार कार्य और सुविधाओं का विकास रुका हुआ है। प्रशासन अब सख्त कदम उठाकर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: UP: अब पेट्रोल-डीजल नहीं! अफसरों को मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल