जानिए कौन हैं आर के विश्वकर्मा जो होंगे यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, 2 माह बाद होंगे रिटायर

यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा होंगे। राज कुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने डीजी भर्ती बोर्ड रहने के दौरान कई अहम बदलाव किए जिनकी जमकर सराहना होती है।

Contributor Asianet | Published : Mar 31, 2023 9:30 AM IST / Updated: Mar 31 2023, 03:04 PM IST

लखनऊ: तकरीबन 11 माह से यूपी के डीजीपी पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस डॉ. डीएस चौहान 31 मार्च को रिटायर हो गए हैं। प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में गिने जाने वाले डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद नए पुलिस मुखिया की तलाश जारी थी जो कि अब पूरी हो गई है। 1988 बैच के डॉ. आर के विश्वकर्मा अब यूपी के कार्यवाहक डीजीपी होंगे।

मई 2023 में होना है आर के विश्वकर्मा का होना है रिटायरमेंट

आर के विश्वकर्मा फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। आईपीएस मुकुल गोयल के बाद वह दूसरे सबसे सीनियर आइपीएस हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही चार्ज संभालेंगे। उनका रिटायरमेंट मई 2023 में होना है। डीजी भर्ती बोर्ड आर के विश्वकर्मा को यह प्रभार डीजीपी डॉ डीएस चौहान के द्वारा हैंडओवर किया जाएगा। इस दौरान दो माह तक उनके पास यह प्रभार रहेगा। उसके बाद पूर्णकालिक डीजीपी के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा।

मई 2023 में सरकार भेजेगी लिस्ट

आर के विश्वकर्मा ने डीजी पुलिसभर्ती रहने के दौरान कई बदलाव किए हैं। शुक्रवार को जब वह सीएम आवास पर पहुंचे थे उसी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ही डीजीपी का प्रभार मिलेगा। दोपहर तक इन कयासों को बल मिला और सूत्रों ने आर के विश्वकर्मा के अगले डीजीपी होने की बात कही। आपको बता दें कि यूपी के डीजीपी के लिए मई 2023 के बाद यूपी सरकार वरिष्ठता के आधार पर फिर से यूपीएससी को लिस्ट भेजेगी। जहां से तीन नामों की वापसी आती है। इसके बाद इसमें से एक नाम का चुनाव सरकार को करना होगा और उस दौरान नई डीजीपी के नाम पर मुहर लगेगी।

चर्चाओं में था एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का नाम

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर बीते दिनों कई नाम चर्चाओं में थे। माना जा रहा था कि डीजीपी डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज प्रशांत कुमार जो अभी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पत पर तैनात हैं उन्हें दिया जा सकता है। हालांकि तमाम कयासों के बीच आर के विश्वकर्मा के नाम पर मुहर लगी।

बेटे का शव लेकर हांफते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा मजबूर पिता, देखें Video

Share this article
click me!