कुंभ की मोनालिसा: खूबसूरती से IAS अफसर तक, AI ने वायरल कर दी यह तस्वीर

Published : Jan 27, 2025, 01:19 PM IST
कुंभ की मोनालिसा: खूबसूरती से IAS अफसर तक, AI ने वायरल कर दी यह तस्वीर

सार

कुंभ मेले में रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लेकिन क्या वो सच में IAS अफसर बन गई है? जानिए वायरल खबरों का सच।

इस बार के कुंभ मेले के वायरल होने का कारण मोनालिसा नाम की एक लड़की है। सोशल मीडिया पर उसकी ही चर्चा है। कुंभ मेला मतलब मोनालिसा, इस हद तक वो छा गई है। रुद्राक्ष बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती को एक YouTuber ने अपने YouTube पर शेयर किया, जिसके बाद हर कोई उसे ढूंढने लगा। लड़के-लड़कियों में कोई फर्क नहीं, हर कोई उसकी खूबसूरती पर कविताएं लिख रहा है। जो कवि नहीं थे, वो भी कवि बन गए।

इस सब की वजह उसकी आकर्षक आँखें हैं। शहद जैसी आँखें, मछली जैसी आँखें, नीली आँखें, ऐश्वर्या जैसी आँखें... ऐसे न जाने कितने नाम देकर उसे स्टार बनाने वालों ने आखिर में उसे परेशान करना शुरू कर दिया। मोनालिसा समेत उसके परिवार वाले परेशान हो गए। YouTuber और पर्यटकों की भीड़ से परेशान होकर मोनालिसा को मास्क लगाकर घूमना पड़ा। रुद्राक्ष खरीदने के बजाय लोग सेल्फी लेने लगे। अब मोनालिसा को फिल्मों के ऑफर भी आ रहे हैं। स्टोरी ऑफ मणिपुर में उसे लेने की बात निर्देशक ने कही है।  

 

अब खबर है कि मोनालिसा IAS अधिकारी बन गई है। वो भेष बदलकर कुंभ मेले में आई है। कुंभ मेले में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखने आई है, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसकी पुष्टि करते हुए उसकी अधिकारी वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा बिलकुल IAS अधिकारी जैसी लग रही है। वैसे, जैसा कि कई लोगों को पता है, ये मोनालिसा की असली तस्वीर नहीं है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई तस्वीर है। IAS अधिकारी के रूप में तस्वीर बनाकर, कहानी गढ़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

मोनालिसा की चर्चा के साथ ही कई YouTuber उसके नाम का इस्तेमाल करके अपने व्यूज बढ़ा रहे हैं। झूठी कहानियाँ बना रहे हैं। अब IAS अधिकारी वाली तस्वीर डालकर, उसे सच में IAS अधिकारी बता रहे हैं। कुल मिलाकर मोनालिसा के बारे में फैल रही ज़्यादातर खबरें झूठी हैं, ये याद रखें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ