
FIR against Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश के कुंडा (Kunda) से जनसत्ता दल के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ उनकी पत्नी भान्वी सिंह (Bhanvi Singh) ने घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। भानवी सिंह ने यह एफआईआर दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस स्टेशन (Safdarjung Enclave Police Station) में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence), शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना (Mental Harassment) और शारीरिक हमले के गंभीर आरोप लगाए हैं।
भानवी सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि राजा भैया ने सालों तक उन पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया जिससे उनके शरीर को स्थायी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना (Mental Torture) झेल रही थीं और अब अपनी जान को भी खतरा महसूस कर रही हैं। भानवी सिंह ने अपनी सास पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह परिवार की शांति बनाए रखने और शादी को बचाने के लिए अब तक कानूनी कदम उठाने से बचती रहीं लेकिन बार-बार किए जा रहे दुर्व्यवहार के कारण उन्हें FIR दर्ज करानी पड़ी।
भानवी सिंह ने पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और दिल्ली राज्य लीगल सर्विसेस अथॉरिटी में भी शिकायतें दर्ज कराई थीं लेकिन उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ाया था। इसके अलावा अगस्त 2023 में उन्होंने फैमिली कोर्ट में हलफनामा देकर राजा भैया पर घरेलू हिंसा, शारीरिक शोषण और Extramarital Affairs के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि यह अत्याचार पिछले तीन दशकों से जारी है।
राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम माने जाते हैं। वह 1993 से लगातार कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। ऐसा कहा जाता है कि सरकार किसी की भी हो लेकिन चलती राजा भैया की है। वह बीजेपी, समाजवादी पार्टी आदि सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। यूपी की राजनीति के बाहुबली चेहरा राजा भैया पर पत्नी द्वारा कराया गया एफआईआर अब क्या रंग लाता है, यह देखना बाकी है। उधर, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।