
Up Ajab Gajab: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सगाई से पहले युवती ने ऐसा काम किया कि परिवार के लोग दंग रह गए। घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं। मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार थे, लेकिन चंद घंटे पहले ही मजा किरकिरा हो गया। सुबह जब लोग उठे तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
दरअसल, पूरा मामला कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक युवती अपनी सगाई से करीब छह घंटे पहले घर में रखे जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सुबह उठने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद आनन-फानन में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी गांव का ही रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिनभर पति के साथ… रात होते ही प्रेमी की बाहों में! वाराणसी में रिश्तों की हदें पार
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती की शादी परिजनों ने तय कर दी थी। 20 जून को उसकी सगाई होनी थी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। रिश्तेदार भी आ चुके थे। आरोप है कि 20 जून को भोर में युवती अपने घर से सोने के जेवर लेकर गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई।
सुबह जब लोग जागे तो युवती कमरे में नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने युवती को खोजने का प्रयास किया, ताकि सगाई की रस्म हो सके। युवती के न मिलने पर रस्म स्थगित कर दी गई। थाना प्रभारी राजप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवती को बरामद करने में लगी है।
ये भी पढ़ें- Lucknow: 'डियर वाइफ' मोहिनी के साथ रह रही थी सुधा, अब मिली फंदे से लटकी लाश!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।