UP: देवर से था इश्क, पति ने पकड़कर पंचायत में करवा दी शादी, देखें वायरल वीडियो

Published : May 28, 2025, 12:00 PM IST
lakhimpur kheri husband married wife to lover unique real story

सार

Wife marries brother-in-law : लखीमपुर खीरी में एक किसान ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी, जो उसका देवर भी है, से करा दी। तीन बच्चों की मां के प्रेम-प्रसंग के चलते पति ने यह चौंकाने वाला कदम उठाया।

Lakhimpur Kheri extramarital affair unique case:  जिस समाज में बेवफाई को कलंक समझा जाता है, वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक किसान ने ऐसा कदम उठाया जो न सिर्फ सबको चौंका रहा है, बल्कि चर्चा का केंद्र भी बना हुआ है। तीन बच्चों की मां की अपने ही देवर से चल रहे प्रेम-प्रसंग ने एक पति को इस कदर डरा दिया कि उसने हत्या की आशंका में अपनी पत्नी की शादी उसी प्रेमी से करा दी। इस अनोखी शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है।

'इश्क और डर' के बीच हुआ यह फैसला, गांव में बना चर्चा का विषय

निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव में एक महिला का अपने पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला पहले से तीन बच्चों की मां है। जब इस रिश्ते की भनक उसके पति को लगी तो उसने पंचायत और पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। बढ़ती नजदीकियों और हत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए किसान पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।

पड़ोसी से परवान चढ़ा प्यार, रिश्ता बना देवर से

राजमहल, झारखंड की रहने वाली 35 वर्षीय राजविंदर कौर की शादी 18 साल पहले चखरा गांव के किसान गुरनाम सिंह (42) से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा। बीते एक साल से राजविंदर का प्रेम-प्रसंग गुरनाम के ताऊ के बेटे और पड़ोसी सतनाम सिंह (36) से चल रहा था। सतनाम का घर गुरनाम के घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है।

जब गुरनाम को पत्नी और सतनाम के रिश्ते की पूरी जानकारी हुई, तो उसने समाज के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाकर एक फैसला लिया। उसने राजविंदर की शादी सतनाम सिंह से करवा दी। खास बात ये रही कि सतनाम सिंह ने महिला के तीनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की बात भी कही। इस तरह एक परिवार टूटने के बजाय एक अलग रास्ते पर आगे बढ़ गया।

प्रेमी भी निकला शादीशुदा, पहली पत्नी भी है राजविंदर कौर

सतनाम सिंह पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी का नाम भी राजविंदर कौर ही है। यानी अब सतनाम सिंह की दोनों पत्नियों का नाम एक जैसा है। इस पूरे घटनाक्रम ने पूरे गांव को चौंका दिया है और लोग इसे एक अनोखा, लेकिन व्यावहारिक फैसला मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर होगा राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, 5 जून से शुरू होंगे भव्य अनुष्ठान; जानिए पूरा कार्यक्रम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?