खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आधी रात इस जानवर ने किया हमला,तलाश में जुटी टीमें

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी रेंज में 50 वर्षीय किसान को तेंदुए ने मार डाला। अगस्त से अब तक इस क्षेत्र में यह तीसरी मानव दुर्घटना है। वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी की है।

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय किसान प्रभु दयाल को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। यह हमला भदैया गांव में उस समय हुआ जब प्रभु दयाल गन्ने के खेत में रखवाली कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।

रिजर्व वन रेंज के समीप किसान पर हुआ हमला

Latest Videos

लखीमपुर खीरी जनपद के शाहपुर राजा गांव निवासी प्रभू दयाल का खेत बेला पहाड़ा रिजर्व वन रेंज के पास स्थित था। इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों की पहले से सूचना मिली थी। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) संजय बिस्वाल ने जानकारी दी कि प्रारंभ में ग्रामीणों को लगा कि यह हमला बाघ का हो सकता है, लेकिन पैरों के निशानों से पुष्टि हुई कि किसान प्रभु दयाल पर हमला तेंदुए ने किया था।

तेंदुए के हमले से एक महीने में तीसरे किसान की गई जान

यह घटना इस रेंज में 27 अगस्त के बाद से तीसरी मानव दुर्घटना है। इससे पहले एक बाघ ने 11 सितंबर को मुदा अस्सी गांव में जाकिर नामक किसान पर हमला कर उसकी जान ली थी। इसके अलावा इसी बाघ ने अगस्त में अंबरीश कुमार नामक एक और किसान पर हमला कर मार डाला था।

वन रेंज की टीम तेंदुए के तलाशी अभियान में जुटी

भदैया गांव के पास मंगलवार को हुए हमले का स्थान इमलिया और मुदा अस्सी गांवों से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर है। डीएफओ बिस्वाल ने बताया कि इमलिया और मुदा अस्सी गांवों में 3 मानव दुर्घटनाओं के बाद वन टीमों को तैनात किया गया है, जो बाघ का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ले रही हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को समूह में रहने और जंगली जानवरों के संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों की एक टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइजिंग उपकरणों और एक्सपर्ट्स के साथ तैयार है। बतातें चलें कि राजस्थान में पैंथर के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं और यूपी में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है।

 

 

ये भी पढ़ें...

योगी सरकार का अलर्ट: त्योहारों में शांति का माहौल बनाए रखने के दिए निर्देश

योगी सरकार का 'मिशन रोड कनेक्टिविटी', जनप्रतिनिधियों से मांगे प्रस्ताव

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'