
लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र से मौत का मामला सामने आया है। यहां होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ. राजेश वर्मा के घर के अंदर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से न्याय की मांग की है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव बगरेठी निवासी प्रतीक शनिवार शाम घर से निकला था। उसने अपने परिजनों को बताया था कि वह अपनी बहन को लेने जा रहा है। शाम को वह लखीमपुर मार्ग स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर पहुंचा, जहां उसने पहले काम किया करता था। इसके बाद वह रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया जहां उसकी हत्या कर दी गई।
युवती के पिता डॉ. राजेश वर्मा का कहना है कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनकी बेटी लखीमपुर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में रहकर नीट की तैयारी कर रही है और शनिवार को ही गोला अपने घर लौटी थी। उसने खुटार मार्ग स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़का और लड़की के बीच महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को खाना खाने के बाद पूरा परिवार अपने कमरे में चले गए। इसी दौरान लड़का जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हुआ। थोड़ी देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लड़की के परिजनों ने बताया कि इसी दौरान युवक ने कमरे में बड़े तख्त पर बिछी चादर को कांच के टुकड़े से काटा और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें: शादी के पहले दुल्हन किया कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप, मंडप में बोली- जीजा के साथ…
घटना के बाद युवती ने बृजभूषण के मोबाइल से उसके बहनोई सुनील सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी। सुनील सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।