
Accident In Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार की रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
यह हादसा ढखेरवा-निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ। नगर क्षेत्र के पटेल नगर निवासी दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ कार से ढखेरवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी डबल ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश (19) और सैफू (34) निवासी सिंगाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली की पंचर बना रहे अंसार (26) निवासी सिंगाही को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जिसने क्रिकेटर ऋषभ पंत की बचाई जान वो खुद लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रेमिका की मौत
कार में सवार दिग्विजय (21), अरुण (19), रवि (24) निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में मौत की खबर सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।