
Lalitpur shocker: यूपी के ललितपुर का एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति, एक दस साल की बच्ची को रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर रहा है। मारने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति, कथित तौर पर बच्ची का पिता बताया जा रहा है। बच्ची को बेरहमी से टार्चर करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हे। घटना बीते सोमवार की बतायी जा रही है।
पुलिस ने किया आरोपी पिता को अरेस्ट
ललितपुर जिला के बार पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह ने बताया कि 45 साल के गोविंद राय रैकवार को अरेस्ट किया गया है। उन पर अपनी 10 साल की बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक पिटाई का आरोप है। एक वीडियो में वह अपनी बच्ची को रस्सी से उल्टा लटका कर बेरहमी से मार रहे हैं। वह इसलिए अपनी बेटी को मार रहा क्योंकि वह उसके आदेशों का पालन नहीं कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
वीडियो को वहीं पास खड़े एक व्यक्ति ने शूट किया है। वीडियो में लोगों को आरोपी पिता को ऐसा करने से मना भी किया जा रहा है। साफ-साफ मना करने की आवाजें सुनी जा सकती हैं। शूट करने वाले व्यक्ति ने वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जोकि अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में 8000 करोड़ का ड्रग्स भंडाफोड़ का क्या है कोलंबियाई लिंक?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।