
mother-in-law elopes with younger lover: ललितपुर के सांकरवारा कलां गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चार बहुओं की सास अपने से करीब 30 साल छोटे प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। महिला के पति ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी एक युवक के साथ फरार हो गई। खास बात ये है कि महिला जाते-जाते बहुओं के कीमती जेवर भी साथ ले गई।
पीड़ित पति का आरोप है कि वो बीते तीन हफ्तों से पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। मजबूर होकर उसने अब मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है। इस मामले में केवल महिला का पति ही नहीं, बल्कि फरार प्रेमी की पत्नी भी परेशान है। उसका कहना है कि पति के भाग जाने से उसका घर-परिवार टूट गया और समाज में उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।
गांव वालों के बीच यह मामला अब तमाशा बन चुका है। लोग सास के प्रेम-प्रसंग और गहने लेकर भागने की घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
जखौरा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। फरार प्रेमी जोड़े का कोई पता नहीं चल सका है। घटना के बाद बहुओं का कहना है कि उनकी सास ने विश्वास तोड़ा है और उनके गहने भी साथ ले गईं। वे न्याय की उम्मीद में प्रशासन से लगातार गुहार लगा रही हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए कहां पर होगी Rinku Singh और सांसद Priya Saroj की सगाई और शादी?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।