LDA Anant Nagar: लखनऊ में प्लॉट पाने का सुनहरा मौका, जानिए कब है अगली लॉटरी

Published : Jun 11, 2025, 10:59 AM IST
 lda anant nagar lottery draw result plot allotment lucknow

सार

LDA Anant lottery draw 2025: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों की लॉटरी निकली। हजारों आवेदकों में से कुछ खुशनसीबों को मिला अपना सपना घर। चार दिन तक चलेगी लॉटरी।

Lucknow Development Authority housing scheme: अपने घर का सपना देख रहे हजारों लोगों के लिए मंगलवार की सुबह उम्मीदों से भरी रही, जब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर आवासीय योजना के तहत भूखंडों की लॉटरी ड्रॉ की शुरुआत हुई। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन 112.5 वर्गमीटर के 43 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई, जिसमें सामान्य वर्ग के आवेदकों ने भाग लिया।

पारदर्शी लॉटरी में खुली किस्मत, छलके खुशी के आंसू

लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया गया, जिसमें आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी की पर्चियां निकाली गईं। जैसे ही किसी आवेदक का नाम निकला, सभागार तालियों से गूंज उठा। गोरखपुर निवासी विनोद राय जब लकी ड्रॉ में चुने गए तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। बालकृष्ण सिंह जैसे कई आवेदकों ने पहली बार आवेदन कर अपनी किस्मत आजमाई और सीधे आवंटी बन गए।

785 एकड़ में बस रही नई टाउनशिप, डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी दी कि अनंत नगर योजना के तहत 785 एकड़ में एक आधुनिक टाउनशिप विकसित की जा रही है। यह टाउनशिप अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ग्रिड पैटर्न पर बनाई जाएगी, जिसमें चौड़ी सड़कें, भूमिगत विद्युत केबल, 130 एकड़ हरियाली, और 100 एकड़ की एडुटेक सिटी भी शामिल होगी। इस परियोजना से करीब 1.5 लाख लोगों को घर मिलने की उम्मीद है।

13,000 से ज्यादा आवेदनों में से 43 की किस्मत चमकी

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि 4 अप्रैल से 5 मई 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चली, जिसमें 13,031 लोगों ने आवेदन किए। पहले दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में लॉटरी के बाद 3,783 सामान्य आवेदकों के बीच लॉटरी ड्रा हुआ।

4 दिन तक चलेगा लॉटरी का सिलसिला, अगली तारीखें तय

  1. 11 जून: 112.5 वर्गमीटर के 78 भूखंड (आरक्षित वर्ग)
  2. 12 जून: 162 वर्गमीटर के भूखंड
  3. 13 जून: 200, 288 और 450 वर्गमीटर के भूखंड

LDA ने जानकारी दी है कि सभी ड्रॉ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही होंगे और आम जनता इसमें भाग लेकर पारदर्शिता की गवाही दे सकती है।

यह भी पढ़ें: UP News: प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए, फिर कहा जहर पी लो तब करूंगा शादी, भागा प्रेमी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा