
बिहार की सियासी जमीन पर मिली बड़ी जीत ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हौसले बुलंद कर दिए हैं। अब पार्टी की नजर उत्तर प्रदेश पर है। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है और जल्द ही चिराग पासवान यूपी की राजनीति में बड़ा एलान करने वाले हैं।
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष एवं रेलवे उपभोक्ता परामर्श समिति सदस्य एडवोकेट राजीव पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोजपा 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी।
यह भी पढ़ें: UP वालों को खुशखबरी : CM योगी इस तारीख देंगे नौकरी, इंटरव्यू के बाद सीधे जॉब
वाराणसी के लहरतारा क्षेत्र में पूर्वांचल लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक और सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अभिनव श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने बताया कि पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में लोजपा जमीनी स्तर से संगठन को मजबूत कर रही है, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत आधार तैयार किया जा सके।
राजीव पासवान ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पासी-पासवान और अनुसूचित जाति वर्ग को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने सत्ता में रहते हुए वंचित समाज को उनके वास्तविक अधिकारों से दूर रखा।
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में वंचित वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन और पीडीए राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल नारे दिए गए, लेकिन वास्तविक बदलाव नहीं हुआ।
राजीव पासवान ने ऐलान किया कि चिराग पासवान के नेतृत्व में जल्द ही यूपी विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल फूंका जाएगा। उन्होंने दावा किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समर्थन के बिना उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार बनाना आसान नहीं होगा और पार्टी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।