यूपी में लोकसभा चुनाव का आगाज, अखिलेश यादव ने की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की घोषणा

Published : Jan 24, 2024, 06:12 PM ISTUpdated : Jan 24, 2024, 06:33 PM IST
Akhilesh Yadav  sp

सार

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार पार्टी कार्यालय पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के नाम का प्रत्याशी के रूप में ऐलान किया है। वे वर्तमान में लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से विधायक हैं। जिन्हें अब सांसद बनाने की तैयारी है।

कैबिनेट मंत्री रह चुके मेहरोत्रा

आपको बतादें कि सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा समाजवादी पार्टी की सरकार रहने पर कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इस कारण पार्टी को उन पर काफी विश्वास है। इसी के चलते उनका नाम लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किया गया है। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अखिलेश यादव को रविदास पर विश्वास

अखिलेश यादव को विधायक रविदास मेहरोत्रा पर काफी भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे संघर्ष शील नेता है। रविदास मेहरोत्रा के नाम का ऐलान होने के बाद उनके समर्थकों द्वारा बधाईयां देना शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने उड़ाया भगवान राम का मजाक, कहा- लाशों की प्राण प्रतिष्ठा कर दो, ताकि....Watch Video

251 बार जा चुके जेल

आपको बतादें कि जिस रविदास मेहरोत्रा का नाम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किया है। वे विभिन्न आंदोलनों में अभी तक करीब 251 बार जेल जा चुके हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सीट गठबंधन से सपा जीतेगी।

यह भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर डॉक्टर बनने आए स्टूडेंट ने किया सुसाइड, होस्टल में लगाई फांसी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ