
1090 chauraha gaint lauki: अगर आप लखनऊ के 1090 चौराहे के पास से गुज़रे होंगे, तो एक विशाल लौकी ने ज़रूर आपका ध्यान खींचा होगा। इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में अचानक प्रकट हुई इस भारी-भरकम लौकी ने हर किसी को हैरान कर दिया। लोग ठिठक कर उसे देखने लगे और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।
जल्द ही साफ हो गया कि यह कोई सामान्य सब्ज़ी नहीं, बल्कि वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 4 के प्रचार का नया अंदाज़ है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि शो की टीम या कलाकार 1090 चौराहे पर आएंगे या नहीं, लेकिन इतना तय है कि ये मार्केटिंग का एक बेहद मजेदार तरीका है।
अगर आप सोच रहे हैं कि प्रचार के लिए लौकी ही क्यों चुनी गई, तो इसका जवाब भी शो में छुपा है। पंचायत सीज़न 4 में यह लौकी एक चुनाव चिन्ह बन चुकी है — मनजू देवी, यानी नीना गुप्ता के किरदार का चुनाव चिन्ह। वह इस बार फूलपुर गांव में क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के खिलाफ सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: लखनऊ से वाराणसी तक भयंकर बारिश? कब कहां क्या होगा, जानिए पूरा अपडेट
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां दीं “देख रहा है बिनोद, कैसे जनता के पैसों से लौकी बन रही है।”
इस सीज़न में मनजू देवी और क्रांति देवी के बीच राजनीति की असली जंग देखने को मिलेगी। जहां एक ओर दोनों टीमें जनता को लुभाने के लिए गीतों, वादों और प्रचार रथों का सहारा ले रही हैं, वहीं पर्दे के पीछे चालें भी खूब चल रही हैं। चुनावी माहौल भले ही रंग-बिरंगा और मनोरंजक हो, लेकिन असल खेल सत्ता का है।
पंचायत सीज़न 4 पहले 2 जुलाई को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन फैंस की ज़बरदस्त डिमांड और वोटिंग के चलते इसकी रिलीज़ डेट अब 24 जूनकर दी गई है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर यह शो प्रीमियर होगा। इस सीज़न में भी नज़र आएंगे जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सनविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा। निर्देशन संभाला है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने।
यह भी पढ़ें: भांजे के प्यार में पागल मामी, बुलंदशहर होटल में रिश्तों की सारी हदें पार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।