61 साल बाद उत्तर प्रदेश को मिली जंबूरी की मेजबानी, CM योगी बोले-‘युवा शक्ति और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बने आयोजन’

Published : Oct 28, 2025, 09:33 AM IST
Lucknow 19th National Jamboree of Bharat Scouts and Guides CM Yogi Adityanath

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की समीक्षा की। 61 साल बाद यूपी को मिली मेजबानी। 29 हजार प्रतिभागी जुड़ेंगे। आयोजन में सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटल और ग्रीन इनिशिएटिव पर जोर रहेगा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगामी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। यह भव्य आयोजन 23 से 29 नवंबर 2025 तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड (सेक्टर-15, वृंदावन योजना) में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 61 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश को यह आयोजन कराने का अवसर मिलना राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह कार्यक्रम युवा शक्ति, अनुशासन, राष्ट्रसेवा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त रूप में प्रदर्शित करेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश: सुरक्षा, स्वच्छता और प्रबंधन पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जंबूरी ऐसा आयोजन बने जो प्रदेश की दक्षता, व्यवस्था, सुरक्षा और आतिथ्य क्षमता को प्रदर्शित करे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तर्ज पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जंबूरी की थीम- 'आत्मनिर्भर-स्वदेशी भारत, स्वच्छ एवं विकसित भारत, ग्रीन एवं सस्टेनेबल भारत'- हर स्तर पर स्पष्ट दिखाई दे।

विशाल आयोजन में देश-विदेश से होंगे हजारों प्रतिभागी

अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबिली का ग्रैंड फिनाले होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 28,000 से 29,000 स्काउट्स एवं गाइड्स, विदेशों से 1,000 से 2,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी, और करीब 5,000 स्वयंसेवक एवं स्टाफ सदस्य शामिल होंगे। लगभग 300 एकड़ क्षेत्रफल में फैले आयोजन स्थल की परिधि 7 किलोमीटर से अधिक होगी। यहाँ 3,500 टेंट, 2,200 शौचालय, 1,700 बाथरूम, 100 रसोई और 4 सेंट्रल किचन बनाए जाएंगे। मुख्य एरीना स्टेडियम का आकार 10 लाख वर्गफुट होगा, जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा, 12 प्रवेश द्वार, 11 एलईडी स्क्रीन और 5 वीवीआईपी जर्मन हैंगर गैलरी होंगी।

उत्तर प्रदेश की संस्कृति और नवाचार को मिलेगा मंच

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को अपनी संस्कृति, परंपराओं और नवाचारों को प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि एक्सपो ग्राउंड में राज्यवार प्रदर्शनी स्टॉल, ग्लोबल विलेज, 75 वर्ष की स्काउटिंग प्रदर्शनी, एयर अग्निवीर, एक जिला-एक उत्पाद, सोलर, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्मी प्रदर्शनी लगाई जाएं।

युवाओं के कौशल विकास के लिए बनेगा आईटी और एआई हब

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में तकनीकी, सामाजिक और नेतृत्व कौशल को बढ़ाने का माध्यम बनेगा। इसके लिए आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब स्थापित किया जा रहा है, जहां डिजिटल लर्निंग, लीडरशिप और इनोवेशन से जुड़े सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया और स्मार्ट स्काउटिंग की दिशा में एक नया अध्याय साबित होगी।

जंबूरी में सुरक्षा, स्वास्थ्य और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की विशेष व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि स्थल पर 100 बेड का अस्पताल, 16 डिस्पेंसरी, पुलिस स्टेशन, नियंत्रण कक्ष, फायर स्टेशन (11 टेंडर सहित), प्रशासनिक कार्यालय, ओवरसीज कैफेटेरिया और मीडिया सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पूरे परिसर को 24x7 सीसीटीवी निगरानी में रखा जाए, जिसमें नाइट विजन, फेस डिटेक्शन और पीटीजेड कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली हर समय सक्रिय रहे और सभी कर्मचारियों को अच्छे व्यवहार व संवाद का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि प्रतिभागियों का अनुभव सुखद हो।

हरित और सतत विकास पर आधारित होगा आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जंबूरी को पूरी तरह ग्रीन और सस्टेनेबल इवेंट बनाया जाए। इसके तहत गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण, कम्पोस्टिंग, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन वॉरियर्स कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही ई-कार्ट परिवहन, ग्रीन प्लेज वॉल और थीमैटिक सेल्फी पॉइंट्स जैसी व्यवस्थाएं भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए उत्तर प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम भी तैयार किया जाए।

पहली बार होगा ड्रोन शो और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग

अधिकारियों ने बताया कि पहली बार जंबूरी में दो दिवसीय ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों ड्रोन मिलकर स्काउटिंग और युवा सशक्तिकरण की झलक प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, आरएफआईडी आधारित स्मार्ट आईडी कार्ड से प्रतिभागियों की एंट्री और उपस्थिति दर्ज की जाएगी। व्हाट्सएप आधारित रियल-टाइम सूचना प्रणाली के माध्यम से प्रतिभागियों को अपडेट्स मिलेंगे। कार्यक्रम में स्किल वर्कशॉप, एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे रैपलिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्काई साइक्लिंग, ज़िप लाइन, शूटिंग, ज़ोर्बिंग बॉल, कमांडो ब्रिज और आर्चरी जैसी गतिविधियां भी होंगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी