लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रग्स खुलासा: बैंकॉक से आई फ्लाइट में मिले करोड़ों के नशे के पैकेट

Published : Jun 14, 2025, 01:21 PM IST
lucknow airport drug seizure hydroponic cannabis smuggling dri bankok flight

सार

Amausi airport smuggling: बैंकॉक से आए दो यात्रियों से अमौसी एयरपोर्ट पर 15 करोड़ की हाइड्रोपोनिक कैनबिस बरामद। DRI ने तस्करों को धर दबोचा, एल्युमिनियम की परतों में छिपाया था नशा।

Lucknow airport drug bust: जहां एक ओर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है, वहीं यह तस्करी के लिए भी तस्करों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। इस बार बैंकॉक से आई उड़ान में छिपे थे करोड़ों के नशे के सामान, और ये छुपाए गए थे बड़ी ही चालाकी से, एल्युमिनियम की परतों में।

डीआरआई का बड़ा खुलासा, बैंकॉक से आए दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने दस जून को अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा किया। बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-104 से पहुंचे दो भारतीय यात्रियों के पास से कुल 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक कैनबिस जब्त की गई। दोनों यात्रियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसे छिपाई गई थी ड्रग्स: एल्युमिनियम की परतों में लिपटा था नशा

जांच के दौरान जब दोनों यात्रियों के बैग खोले गए तो टीम को शक हुआ। एक्स-रे स्कैन और मैनुअल चेकिंग के दौरान एल्युमिनियम की लेयर में लिपटे हुए वैक्यूम सील पैकेट बरामद किए गए। जब उन्हें खोला गया तो वह हाइड्रोपोनिक कैनबिस निकली — एक बेहद महंगी और खतरनाक सिंथेटिक ड्रग जो खासतौर पर रेव पार्टियों में इस्तेमाल होती है।

यह भी पढ़ें: गजब! हथकड़ी में बाइक चला रहा कैदी और पीछे बैठी UP पुलिस! देखें वायरल वीडियो

15 करोड़ की नशीली खेप, हाई-टेक खेती से तैयार

पकड़ी गई हाइड्रोपोनिक ड्रग्स की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, यह एक ऐसी नशीली पदार्थ है जिसे मिट्टी के बिना, सिर्फ पानी में उगाया जाता है। इसकी खेती और वितरण दोनों ही पूरी तरह अवैध हैं।

पहले भी हो चुके हैं कई बड़े ड्रग्स केस लखनऊ एयरपोर्ट पर

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले अप्रैल 2025 में दुबई से आई उड़ान में युगांडा की महिला अनीताह नाबाफू वामुकूता को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से लगभग 25 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई थी। वहीं मार्च में थाईलैंड से आई एक अन्य विदेशी महिला के पास भी इतनी ही कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई थी।

लखनऊ एयरपोर्ट बना तस्करों का नया रूट?

लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अब ड्रग्स तस्करों के लिए एक नया हब बनता जा रहा है। एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां अब और भी चौकन्नी हो गई हैं, लेकिन सवाल उठता है, क्या ये कार्रवाई पर्याप्त है या हमें सुरक्षा तंत्र को और सख्त बनाने की जरूरत है?

यह भी पढ़ें: UP में आ रहा है मानसून! जानिए कब होगी पहली जोरदार बारिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर