
LDA new housing project: अगर आप लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो अब ये सपना साकार हो सकता है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आपके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। मोहान रोड पर बसाई जा रही है हाईटेक फैसिलिटी से युक्त “अनंत नगर टाउनशिप”, जहां प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लखनऊ के मोहान रोड स्थित कलिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की जमीन पर अनंत नगर टाउनशिप का काम ज़ोरों पर है। यहां न सिर्फ फ्लैट और प्लॉट मिलेंगे, बल्कि ये जगह भविष्य की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह हाईटेक फैसिलिटीज से लैस होगी। 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और समतलीकरण, सीवर लाइन, सड़क निर्माण जैसे बुनियादी काम भी तेजी से हो रहे हैं। खास बात यह है कि यहां बिजली की सप्लाई पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी।
अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो LDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अनंत नगर टाउनशिप योजना न सिर्फ लखनऊ के लोगों के लिए घर खरीदने का एक शानदार अवसर है, बल्कि यह एक स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल जीवनशैली की ओर कदम भी है। यदि आप भी शहर से थोड़ी दूरी पर सुकून और सुविधाओं से भरपूर जीवन की तलाश में हैं, तो यह मौका हाथ से ना जाने दें।
यह भी पढ़ें: अब भूल जाइए ऑटो और जाम! कानपुर मेट्रो का दूसरा फेज शुरू – जानिए पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।