
Lucknow Bus Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिससे 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे।
यह घटना उस वक्त हुई जब अधिकतर यात्री नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बस में धुआं भरने लगा और यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया। महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।
यात्रियों के मुताबिक, ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने इमरजेंसी एग्जिट का रास्ता बंद कर दिया था। यात्री खिड़कियों और दरवाजों की ओर दौड़े लेकिन कई उसी में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर सबसे पहले खुद कूदकर भाग गया। हादसे के बाद से वह लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लोगों ने सवाल उठाया कि ड्राइवर अगर चाहता तो कई लोगों की जान बच सकती थी।
फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पक्की पुष्टि होगी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए हैं, जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। बाकी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हादसे की दहशत सभी के चेहरों पर साफ नजर आई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।