
Lucknow Triple Suicide Mystery: राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद इलाके में सोमवार की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक ही फ्लैट में कारोबारी शोभित (48), पत्नी (45) सुचिता और उनकी बेटी ख्याति (16) की लाशें मिलीं। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की। लेकिन क्या यह आत्महत्या वास्तव में सिर्फ कर्ज की वजह से थी, या इसके पीछे छिपा है कोई और राज?
इस दर्दनाक घटना की पहली सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली, जब ख्याति नाम की किशोरी ने अपनी चाची को फोन कर कहा—"मम्मी-पापा की तबीयत बहुत खराब है, जल्दी आइए।" जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को बुलाया गया और तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फ्लैट से बरामद सुसाइड नोट में शोभित रस्तोगी नाम के कारोबारी ने लिखा कि वे कर्ज में डूब चुके थे। बैंक लोन चुका पाना मुश्किल हो रहा था, व्यापार ठप हो गया था, और मानसिक तनाव इतना बढ़ चुका था कि उन्हें आत्महत्या का निर्णय लेना पड़ा। शोभित की दुकान "जुगल फैशन पॉइंट" राजाजीपुरम में थी, लेकिन पिछले कुछ समय से व्यापार में भारी घाटा हो रहा था।
सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि ख्याति ने अपनी मर्जी से जहर खाया, या माता-पिता की हालत देखकर घबराहट में ऐसा कदम उठाया? पुलिस इस एंगल की भी बारीकी से जांच कर रही है। क्योंकि उसने खुद चाची को कॉल कर बुलाया था, जिससे यह भी सवाल उठता है कि क्या वह पहले से इस योजना में शामिल थी?
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। फ्लैट को सील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फ्लैट में किसी जबरन घुसपैठ का कोई संकेत नहीं मिला है। न ही कोई सामान गायब हुआ है। तीनों के मोबाइल फोनों को जब्त कर फोरेंसिक लैब भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं आत्महत्या से पहले किसी के साथ कोई चैट या कॉल तो नहीं हुई थी।
पड़ोसियों ने बताया कि शोभित और उनका परिवार मिलनसार था, किसी प्रकार के घरेलू कलह के संकेत नहीं मिले थे। उनका जीवन सामान्य प्रतीत होता था। लेकिन अंदर ही अंदर वे कितने परेशान थे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
डीसीपी पश्चिमी क्षेत्र विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट में कर्ज का उल्लेख है। लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं—आर्थिक दबाव, पारिवारिक तनाव या किसी और बाहरी कारण को भी नकारा नहीं जा सकता।”
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।