लखनऊ में बड़ा हादसा! 2 मंजिला इमारत में लगी आग, 3 मासूमों सहित 5 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार (5 मार्च) देर रात एक दो मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।

sourav kumar | Published : Mar 6, 2024 3:10 AM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार (5 मार्च) देर रात एक दो मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।आग लगते ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से आग पूरे घर में फैल गई और इमारत के अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके। आग लगने से जिन 5 लोगों की मौत हुई, मृतकों की पहचान मुशीर अली (50), पत्नी हुस्ना बानो (45), भतीजी रइया (5), हिबा (2) और हुमा (3) के रूप में हुई।

मृतक मुशीर की दो बेटियों सहित चार अन्य लोगों को बाद में अग्निशमन कर्मियों ने बचाया। इन सभी को गंभीर हालत में KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुशीर अली पटाखा विक्रेता था और आग घर में रखे विस्फोटक सामग्री के कारण लगी होगी।

लखनऊ के ज्वेलरी दुकान में लगी आग

लखनऊ के काकोरी में आग लगने की घटना के अलावा शहर के निशातगंज गुरुद्वारा मार्केट स्थित महताब चंद अग्रवाल ज्वेलरी की दुकान में भी मंगलवार (5 मार्च) को आग लग गई। ये आग दोपहर में लगी। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर सैकड़ों लोग सामान खरीदने में बिजी थे।  आभूषण की दुकान से आग की लपटें निकलती देख दुकानदार समेत स्थानीय लोग बाहर निकल पड़े। 

पुलिस और दमकल कर्मियों के प्रयास से नियंत्रित होने से पहले कुछ घंटों के लिए यातायात भी धीमा हो गया। निशातगंज पुल से लेकर सड़कों पर ट्रैफिक की भीड़ थी।पुलिस ने अंततः स्थिति को नियंत्रित किया और इसे नियंत्रण से बाहर होने से रोका।

लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने कहा, "घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।" दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग दुकान के बेसमेंट में लगी थी, जिसकी जानकारी वहां मौजूद कर्मचारियों ने दी।

ये भी पढ़ें: UP: बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपहरण और रंगदारी केस में दोषी करार, अभिनव सिंघल अपहरण कांड में कल होगी सजा

Share this article
click me!