साइकिल पर लाइट लगा रहीं लखनऊ की खुशी पांडेय, जानिए कैसे एक हादसे के बाद हुई अभियान की शुरुआत

लखनऊ की खुशी पांडेय के अभियान की चर्चाएं इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर हो रही हैं। वह साइकिल पर लाइट लगाने का काम कर रही हैं जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

Contributor Asianet | Published : Mar 26, 2023 11:38 AM IST

लखनऊ: आशियाना इलाके की रहने वाली खुशी पांडेय के कार्यों की जमकर सराहना हो रही है। उन्होंने 23 साल की उम्र में समाजसेवा को जो जिम्मा अपने कंधों पर लिया है उससे कई लोगों लोग खासा प्रभावित हैं। खुशी लखनऊ और आसपास के जिलों में साइकिल पर वाइब्रेंट लाइट लगा रही हैं। यह लाइट रात में अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने का काम करती है। खुशी के इस कार्य के पीछे की वजह हैं वह नहीं चाहती जिस तरह से उन्होंने अपने नाना को खोया है वैसे कोई दूसरा अपने परिवार के सदस्य को खोए।

लॉ की छात्रा हैं खुशी, अभियान में परिवार भी करता है सहयोग

सोशल मीडिया पर भी लोग खुशी पांडेय के कार्यों की जमकर सराहना कर रहे हैं। खुशी बताती हैं कि वह लॉ की छात्रा है। वह सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए लीगल फर्म के माध्यम से लॉ स्टूडेंट को पढ़ाने का काम भी करती हैं। यह पैसा ही उनके समाजसेवा के काम में इस्तेमाल होता है। इसी के साथ अलग-अलग तरह की मदद और परिवार के लोगों से भी जो पैसे इकट्ठा होते हैं उनका इस्तेमाल अभियान के संचालन में किया जाता है।

हादसे में गई थी नाना की जान, उसी के बाद शुरू किया अभियान

खुशी बताती है कि वह रात के समय में जो भी लोग जा रहे हैं उन्हें रोककर उसकी साइकिल में बैटरी से चलने वाली लाइट लगाती हैं। इससे पीछे से आ रहे वाहन को साइकिल दूर से ही नजर आ जाती है और साइकिल चालक दुर्घटना का शिकार होने से बच जाता है। खुशी कहती है कि उन्होंने 25 दिसंबर 2022 को अपने नाना को एक हादसे में खो दिया था। उस रात उनके नाना कैलाश नाथ तिवारी साइकिल से चले आ रहे थे और साइकिल को पीछे से किसी कार सवार ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे के चलते उनकी मौत हो गई थी और उसी दिन खुशी ने ठान लिया था कि वह इस तरह के हादसों को रोकने के लिए जरूर कुछ करेंगी। इसी के चलते उन्होंने जरूरतमंद लोगों की साइकिल पर बैक साइट पर वाइब्रेंट लाइट लगाने का काम शुरू किया।

काम में युवा वॉलंटियर भी जुड़कर कर रहे मदद

वह मिशन उजाला के तहत ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा में रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाने का काम भी कर रही हैं। उनके साथ में 80 युवा वॉलंटियर की टीम भी काम कर रही है। अभी तक उनके और टीम के द्वारा 1500 से ज्यादा वाइब्रेंट लाइट लगाई जा चुकी हैं।

सुसाइड करने से पहले इंस्टाग्राम लाइव पर बुरी तरह से रो रही थीं आकांक्षा दुबे, देखें Viral Video

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal