चलते-चलते रुक गई जिंदगी: लखनऊ तहसील में 25 साल के वकील की हार्ट अटैक से मौत

Published : Jun 10, 2025, 11:45 AM IST
lucknow lawyer heart attack tehsil office cctv video viral news

सार

young lawyer sudden death: लखनऊ तहसील में 25 वर्षीय वकील अभिषेक सिंह की अचानक मौत हो गई। CCTV में कैद हुई घटना में वे चलते-चलते गिर पड़े। हार्ट अटैक बताया जा रहा है मौत का कारण।

lucknow court heart attack: एक झटका... और सब कुछ खत्म। न कोई चेतावनी, न कोई शिकायत। कुछ ही सेकंड में सबके सामने एक जिंदादिल नौजवान ज़मीन पर गिरा और हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गया। लखनऊ की इस घटना ने फिर से एक बार दिल के रोगों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

CCTV में कैद हुई आखिरी सांसें, तहसील परिसर में मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील ऑफिस में सोमवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना घटी।

25 वर्षीय वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन अपने साथी वकील के साथ तहसील परिसर में पैदल चल रहा था। एक एडवोकेट के चैंबर के सामने पहुंचते ही वह अचानक लड़खड़ाया, दीवार से टकराया और ज़मीन पर गिर पड़ा। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही सेकंड में अभिषेक ने होश खो दिया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: UP: अब बिजली का बिल जीरो! इस सरकारी योजना से आप भी बचा सकते हैं बहुत ज्यादा पैसे

वकालत का सपना, जो अधूरा रह गया

अभिषेक सिंह, जो बंथरा क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास रहते थे, लखनऊ तहसील में नियमित रूप से वकालत कर रहे थे। सोमवार को वह रोज़ की तरह अपने काम पर पहुंचे थे। तहसील परिसर में अचानक गश खाकर गिरने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार, मौत की वजह हार्ट अटैक रही।

कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं, फिर कैसे हो गया ऐसा?

परिजनों के मुताबिक, अभिषेक को पहले से किसी भी तरह की बीमारी की कोई शिकायत नहीं थी। न कभी हार्ट की दिक्कत, न हाई BP या शुगर। वह पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव था। इसी वजह से इस तरह की अचानक मौत से परिवार सदमे में है।

जनवरी में होनी थी शादी, जिंदगी के सबसे सुनहरे पल से पहले टूटा मौत का साया

परिवार ने बताया कि अभिषेक की शादी की तैयारी चल रही थी। जनवरी 2026 में विवाह तय करने का विचार था। लड़की की तलाश हो रही थी और घर में सभी खुश थे। लेकिन किसे पता था कि खुशियों के सपनों पर ऐसा कहर टूटेगा।

क्या युवा भी खतरे में हैं? उठते सवाल और डर

अभिषेक जैसे युवा और फिट दिखने वाले लोगों में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाएं लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं। क्या आज की जीवनशैली, खानपान और तनाव ही ऐसी घटनाओं के पीछे जिम्मेदार हैं? स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आज के दौर में 25-35 की उम्र में हार्ट अटैक कोई दुर्लभ बात नहीं रह गई है। युवाओं को भी अब नियमित जांच और हेल्थ चेकअप को गंभीरता से लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: "मॉडल चाय वाली" सिमरन गुप्ता को पुलिस ने पीटा? वायरल वीडियो ने उठाए कई सवाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ