
ISI agent arrested Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुक्रवार को एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, उसके पास से कई खुफिया जानकारियाँ बरामद हुई हैं। एजेंट लखनऊ में किस मकसद से आया था और उसे कैसे गिरफ्तार किया गया, इस पर यूपी एटीएस आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस वार्ता में आतंकी से जुड़ी पूरी डिटेल साझा की जाएगी।
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के कई मामले सामने आए हैं। 6 मार्च को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आतंकी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंटों के सीधे संपर्क में था। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसकी योजना दिल्ली से प्रयागराज आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस को उड़ाने की थी।
हाल ही में फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके से पकड़े गए 19 वर्षीय अब्दुल रहमान से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ था। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने उसे अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था। सूत्रों के अनुसार, आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) ने इस हमले की साजिश रची थी। अब्दुल रहमान और उसके साथियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें अयोध्या में बन रहे मंदिर को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने और हमले के लिए उकसाया गया था। ISKP पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन है।
आज दोपहर 2 बजे यूपी एटीएस इस संदिग्ध आईएसआई एजेंट के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेगी। अधिकारियों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से संभावित आतंकी साजिशों का पर्दाफाश हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।