
Lucknow e-rickshaw harassment: लखनऊ की सड़कों पर एक नर्सिंग छात्रा ने जो किया, वो बहादुरी और लाचारी दोनों की मिसाल है। ई-रिक्शा में बैठे कुछ दरिंदों ने उसके साथ ऐसा सलूक किया कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। इज़्ज़त बचाने के लिए उसने चलती रिक्शा से छलांग लगा दी। यह घटना न केवल डराने वाली है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि क्या लड़कियां अब सफर में भी महफूज़ नहीं हैं?
यह मामला राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया तक का है। कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा सोमवार को अपने मामा के घर गई थी। वापसी में उसने बर्लिंगटन चौराहे से ई-रिक्शा लिया। उसी रिक्शे में पहले से मौजूद चालक और उसके तीन साथी अचानक छेड़छाड़ पर उतर आए।
यह भी पढ़ें: PM Modi का कानपुर दौरा: शहीद की पत्नी से मुलाकात और 20 हज़ार करोड़ की बौछार!
छात्रा ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया और उसे डराने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए छात्रा ने चलती ई-रिक्शा से छलांग लगा दी। इस दौरान उसे चोटें भी आईं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्रा खुद को बचाने के लिए कैसे हिम्मत दिखाती है और चलते वाहन से कूद जाती है। इस वीडियो ने पूरे मामले को सामने ला दिया।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि फैजुल्लागंज निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यम सिंह, उसके साथी अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली रात को दूल्हे ने किया ऐसा काम, पुलिस तक पहुंच गई बात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।