चलती ई-रिक्शा से छलांग लगाई, तब जाकर बची इज़्ज़त: लखनऊ में छात्रा से दरिंदगी की कोशिश

Published : May 24, 2025, 11:05 AM IST
lucknow nursing student e rickshaw sexual harassment jumps moving vehicle police arrest

सार

Lucknow e-rickshaw Case: लखनऊ में एक नर्सिंग छात्रा को ई-रिक्शा में छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा। अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए उसने चलती रिक्शा से छलांग लगा दी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Lucknow e-rickshaw harassment: लखनऊ की सड़कों पर एक नर्सिंग छात्रा ने जो किया, वो बहादुरी और लाचारी दोनों की मिसाल है। ई-रिक्शा में बैठे कुछ दरिंदों ने उसके साथ ऐसा सलूक किया कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। इज़्ज़त बचाने के लिए उसने चलती रिक्शा से छलांग लगा दी। यह घटना न केवल डराने वाली है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि क्या लड़कियां अब सफर में भी महफूज़ नहीं हैं?

ई-रिक्शा में शुरू हुई छेड़छाड़, मुश्किल से बचाई इज्जत

यह मामला राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे से टेढ़ी पुलिया तक का है। कुर्सी रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा सोमवार को अपने मामा के घर गई थी। वापसी में उसने बर्लिंगटन चौराहे से ई-रिक्शा लिया। उसी रिक्शे में पहले से मौजूद चालक और उसके तीन साथी अचानक छेड़छाड़ पर उतर आए।

यह भी पढ़ें: PM Modi का कानपुर दौरा: शहीद की पत्नी से मुलाकात और 20 हज़ार करोड़ की बौछार!

छात्रा ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया और उसे डराने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए छात्रा ने चलती ई-रिक्शा से छलांग लगा दी। इस दौरान उसे चोटें भी आईं।

वायरल वीडियो ने खोले दरिंदगी के राज

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्रा खुद को बचाने के लिए कैसे हिम्मत दिखाती है और चलते वाहन से कूद जाती है। इस वीडियो ने पूरे मामले को सामने ला दिया।

पुलिस ने दिखाई फुर्ती, चार आरोपी चढ़े हत्थे

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि फैजुल्लागंज निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यम सिंह, उसके साथी अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली रात को दूल्हे ने किया ऐसा काम, पुलिस तक पहुंच गई बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप