लखनऊ के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सर्वर रूम से उठी लपटें, फायर टीम ने ऐसे बचाई 22 जानें

Published : Oct 27, 2025, 10:52 AM IST
lucknow railway hospital fire short circuit emergency evacuation

सार

Lucknow Railway Hospital Fire : लखनऊ के रेलवे अस्पताल में सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सीसीटीवी सर्वर रूम में लगी आग पर फायर टीम ने एक घंटे में काबू पाया। 22 मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रेलवे अस्पताल में सोमवार तड़के अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलने लगी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सुबह 5 बजे लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम

घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब अस्पताल परिसर में स्थित सीसीटीवी सर्वर रूम से धुआं उठता दिखाई दिया। स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

22 मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आग लगते ही स्टाफ ने स्थिति को संभालते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। फायर कर्मियों की मदद से कुल 22 मरीजों, जिनमें इमरजेंसी वार्ड के मरीज भी शामिल थे, को व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की मदद से अस्पताल परिसर के दूसरे हिस्से में शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें: योगी के विजन पर तैयार हुआ जेवर एयरपोर्ट, फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी से लैस भारत का सबसे मॉर्डन हवाईअड्डा

सर्वर रूम से फैली आग, एक घंटे में बुझाई गई

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग सर्वर रूम और सीसीटीवी कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग के फैलाव को रोकने के लिए तुरंत बिजली आपूर्ति काट दी गई। लगभग एक घंटे की कोशिशों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई, जांच के आदेश, सुरक्षा इंतजाम होंगे मजबूत

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घटना में किसी भी मरीज या स्टाफ को कोई चोट नहीं आई है। सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया और वार्ड की बिजली व्यवस्था जांच के बाद बहाल कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि आग से केवल सर्वर सिस्टम और कुछ रिकॉर्ड उपकरण को नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई की जा रही है। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने पूरे अस्पताल की विद्युत वायरिंग और सुरक्षा उपकरणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए फायर सेफ्टी सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।

फायर विभाग ने समय रहते कार्रवाई कर बड़ा हादसा टाल दिया। फिलहाल अस्पताल की सभी सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कलमा पढ़ो वरना...’ AMU में हिंदू छात्र पर पिस्टल की बट से हमला, 6 आरोपी नामजद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर