
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां दो बदमाशों ने 14 वर्षीय दलित लड़की के साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद दरिंदों ने पकड़े ना जाए, इस उद्देशय से पीड़िता को ईंट-पत्थरों से इतनी बुरी तरत पीटा की वह बेसुध हो गई। आरोपियों को लगा कि वह मर चुक है और वह उसे इस हालत में छोड़कर भाग गए।
लखनऊ के बख्शी का तालाब की है खौफनाक खबर
दरअसल, इस खौफनाक वारदात को शनिवार देर रात लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। जिसकी एफआईआर अगले दिन रविवार को दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले पर सख्ती से जांच पड़ताल की और पीड़िता के गांव के एक बदमाश की पहचान कर ली है, जबकि दूसरे आरोपी के बार में पता किया जा रहा है।
पीड़िता की आपबीती सुन आ जाएंगे आसूं
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से शनिवार रात करीब 8 बजे अस्ति क्रॉसिंग के पास गई थी। इसी दौरान दो युवक मेरा पीछा कर रहे थे, मैं रूकी तो उन्होंने मेरा अपहरण कर लिया और सुनसान जगह लेकर झाड़ियों में गए। वहां जाकर दोनों ने बारी-बारी मेरे साथ बलात्कार किया। साथ ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। फिर उन्होंने मुझे जाने से मारने के इरादे से मेरे चेहरे पर ईंट से हमला किया। उन्होंने मेरी पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार हमला किया और जब उन्हें लगा कि मैं मर गई हूं तो मुझे उस हालत में छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद पीड़िता को होश आया और वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार को सूचित किया। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
एक आरोपी को हिरासत में तो दूसरा है फरार
वहीं मामले की जांच कर रहे लखनऊ डीसीपी, नॉर्थ जोन, अभिजीत शंकर ने कहा यह घटना एसटी/एससी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान होंगे। वहीं इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे की तलाश हो रही है।
यह भी पढ़ें-'गए थे बागेश्वर धाम के दर्शन करने, लेकिन मौत के मुंह में समा गए...भयानक था मंजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।